जय हनुमान व्यामशाला कुम्हारी के पावरलिफ्टर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने औरंगाबाद (महाराष्ट्र) हुए रवाना

कुम्हारी । 17 जनवरी से औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में प्रारंभ होने वाली नेशनल पावर लिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जय हनुमान व्यायामशाला कुम्हारी के विवेक शाह नितिन साहू और थानेश्वर धीवर (बिल्ला) सोमवार को रवाना हुए। इसकी जानकारी जय हनुमान व्यामशाला के पावरलिफ्टिंग कोच (छ.ग. पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट) एवं पूर्व मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रदीप झा ने दी । श्री झा ने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों ने कुछ माह पूर्व कुम्हारी में आयोजित राज्यस्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पदक हासिल कर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। इन खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नगरपालिका के उपाध्यक्ष के रवि कुमार ने चयनित समस्त खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान की, गौरतलब है कि पूर्व में ही के रवि कुमार ने इसकी घोषणा कर दी थी की स्थानीय किसी भी खिलाड़ी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर वे इन सभी खिलाड़ियों का खर्च व्यक्तिगत रूप से स्वयं वहन करेंगे। श्री झा ने विश्वास जताते हुए कहा की अगर हमारे प्रदेश में सभी जनप्रतिनिधि और समाज के संम्पन्न लोग प्रदेश के खिलाड़ियों को इसी तरह सहयोग देते रहेंगे तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और देश को गौरवान्वित करेंगे। इस सहयोग के लिए उन्होंने उपाध्यक्ष के रवि कुमार का आभार व्यक्त किया।