पंडरिया।नगर पालिका पंडरिया में हाल ही में शामिल ग्राम कुबा के ग्रामीणों ने विधायक भावना बोहरा के कार्यालय में ज्ञापन सौप कर नगर पालिका में शामिल नहीं करने की मांग की है। ग्राम पंचायत मोतिमपुर अंतर्गत कुबा खुर्द के ग्रामीणों ने आपसे विनम्र सौपे ज्ञापन में मांग किया है कि हमारे ग्राम को नगर पालिका पण्डरिया में जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है जिसमें हम समस्त ग्रामवासी एकमत होकर इसका विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने बताया कि पूर्व में भी शामिल नहीं करने ज्ञापन दिया गया था,परंतु उक्त आवेदन पर किसी भी की कार्यवाही नहीं हुई है।उन्होंने पुनः मांग की है कि उनके गांव को नगर पालिका पंडरिया में शामिल न किया जाए।इस दौरान मोहन सिंह ठाकुर,अजित धुर्वे,रोहित धुर्वे,धर्मराज धुर्वे,रूपेश यादव,उमेश ठाकुर,चूड़ामणि ठाकुर,सोहन धुर्वे,योगेश चंद्राकर,नारद निषाद व अन्य लोग उपस्थित थे।
न्यायालय जाने की तैयारी-कुबा के ग्रामीणों ने शुरू से ही नगर पालिका में शामिल नहीं करने की मांग की है।नगर पालिका बनाये जाने के समय भी दावा आपत्ति में आपत्ति दर्ज की थी।किन्तु प्रशासन ने आपत्ति पर सुनवाई नहीं की।आपत्ति के बाद में कुबा ग्राम का नाम नगर पालिका में शामिल करने प्रस्तावित कर दिया।