राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को छात्रों ने कालेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता राकेश चंद्राकर ने बताया कि महाविद्यालय में बहुत सी समस्याएं हैं,जिसके लिए ज्ञापन सौंपा गया।उन्होंने बताया कि पंडरिया महाविद्यालय सन 1984 से संचालित है,यहां लगभग 1400 छात्राएं नियमित रूप से अध्ययन कर रहे है।प्रतिवर्ष 1000 प्राइवेट छात्र के रूप में परीक्षा दिलाते हैं। महाविद्यालय में भवन की कमी है। भवन निर्माण कराया जाए।महाविद्यालय में एमएससी की पढ़ाई शुरू की जाए,क्योंकि बीएससी के छात्र पंडरिया से कवर्धा जाना पड़ता है। कवर्धा में भी एमएससी की सीट कम है, जिसके वजह से यहां के छात्र पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं।खेल मैदान का समतलीकरण कराया जाना चाहिए जिससे खेल खेलने योग्य हो सके।पूर्व में खेल मैदान का समतलीकरण बताया जा रहा है,जिसकी जांच किया जावे।खेल सामग्री खरीदी में अनिमितता किया गया है,इसकी जांच किया जाए। क्योंकि जो खेल सामग्री है,उसमें अच्छी क्वालिटी की सामग्री नहीं खरीदा गया है।पिछले 5 वर्षों का आय व्यय का जांच किया जाए। महाविद्यालय में छात्र छात्राओं से लिया गया फीस जो कि प्रवेश स्वर्णिका में दिए गए प्रारूप के अनुसार खर्च नहीं किया जाता, उसका भी जांच किया जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि अगर हमारी मांग को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी। महाविद्यालय के साथ ही प्रतिलिपि में माननीय संतोष पांडे सांसद राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र विधायक ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया विधानसभा व जिलाधीश जिला कबीरधाम के नाम से दिया गया है।जिसमें प्रमुख रुप से कृष्ण साहू(नगर मंत्री), राकेश चंद्राकर (छात्र नेता), गुलशन चंद्रवंशी (उपाध्यक्ष), नवधेश साहू, संदीप साहू, मनीष साहू,संतोष साहू, किशन चंद्राकर, आकाश, राजेन्द्र, किशन साहू, सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
