आशीष दास
कोंडागांव । दिनांक 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला ईकाई कोंडागांव के द्वारा पदोन्नति में विलंब के कारण जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव और कलेक्टर कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से अगर पदोन्नति आदेश 04/12/2022 तक जारी नहीं होने की स्थिति में सभी सहायक शिक्षक 05/12/2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।ज्ञात हो कि जिला शिक्षा कार्यालय कोंडागांव के द्वारा दिनांक 28/09/2022 को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया था। जिसमें अनियमितता के संज्ञान में आने से जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव के द्वारा दिनांक 03/10/2022 को पदोन्नति आदेश निरस्त कर दिया गया। इसके पश्चात लगातार संगठन के द्वारा निश्पक्ष रूप से वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति आदेश जारी करने का आग्रह किया गया । लेकिन अब दो महीने बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत पदोन्नति आदेश जारी नहीं किये जाने के कारण सभी सहायक शिक्षकों के द्वारा दिनांक 04/12/2022 तक पदोन्नति आदेश जारी नहीं होने की स्थिति में दिनांक 05/12/2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठनै का निर्णय लिया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शंकर लाल नेताम, संरक्षक मोहर धन ध्रुव उपाध्यक्ष- कमलेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण दीवान, सचिव गुलेंद्र पटेल, ब्लाक अध्यक्ष मदन राठौर, महेंद्र पटेल, देवेंद्र कुपाल, प्रवक्ता बाबुलाल पाण्डे, हितेंद्र पाण्डे,दिपकदास मानीकपुरी,छगन पटेल,मानसाय मरकाम,और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
