जशपुर। पत्थलगांव के दो कॉलेजों में सीमित सीटें होने के कारण छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रही है। बीते कुछ सालों से 12वीं उर्त्तीण करने वाली छात्रों की तुलना में उच्च शिक्षा के लिए नगर के कॉलेजों में उपलब्ध सीटें कम है। इससे छात्राएं एडमिशन के लिए कॉलेजों के चक्कर लगा रही है, स्थानीय कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिलने पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं पढ़ाई तक छोड़ रही है। छात्राओं की इस समस्या को लेकर एबीवीपी ने मंगलवार को नगर में गर्ल्स कॉलेज की मांग को लेकर सांसद गोमती साय से मिले।
स्थानीय रेस्ट हाऊस में एबीवीपी के पदाधिकारी और सदस्यों ने रायगढ सांसद गोमती साय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गुलशन पांडे ने कहा कि पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र बड़ा है, लेकिन यहां छात्राओं की संख्या की तुलना में संचालित 2 कॉलेजों में उपलब्ध सीटें कम है। इसके चलते कई बार छात्राएं प्रवेश से वंचित हो जाती हैं। ऐसे में छात्राओं को शिक्षा अध्ययन करने मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इन तमाम समस्याओं को देखते हुए संघ के कार्यकर्ताओं ने सांसद गोमती साय से मुलाकात कर गर्ल्स कॉलेज शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन की मांग पर सांसद ने आश्वस्त करते हुए मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला संयोजक गुलशन पांडे के साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र यादव, नगर उपाध्यक्ष राहुल पटेल, उमा शर्मा, नगर मंत्री आदित्य मिश्रा, राधिका शर्मा उपस्थित रही।