धान रकबा में गड़बड़ी,सुधार/पंजीयन के प्रकिया में समय वृद्धि की मांग, धान रकबा में संसोधन में समय वृद्धि हेतु SDM पंडरिया को सौपा ज्ञापन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लॉक के तहसील कार्यालय में गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में किसान धान का रकबा सुधार कराने पहुंचे थे।यह समझ से परे है कि शासन द्वारा बार-बार सर्वे की बात कही जाती है,जिसके बावजूद धान के वास्तविक रकबे व सर्वे में अंतर क्यों होता है।पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी किसानों के धान के रकबा को कम कर दिया गया है।सर्वे लिस्ट जारी होने के बाद किसानों में भारी आक्रोश है।

क्षेत्र के युवा किसान नेता जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी ने धान रकबा सुधार के लिए गुरुवार को एसडीएम डीआर डाहिरे के नाम ज्ञापन सौपा।उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बी वनऔर सोसायटी द्वारा जारी लिस्ट में अंतर होना, स्पष्ट रूप से प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। जिसके कारण गुरुवार को सैकड़ो किसान अपने धान रकबा में सुधार करवाने तहसील कार्यालय में लाइन लगाकर पुनः फॉर्म भरने मजबूर हैं। उन्होंने उक्त रकबा सुधार प्रक्रिया में किसानों को पर्याप्त समय देने की मांग करते हुए SDM पंडरिया के नाम ज्ञापन सौंपकर समय वृद्धि की मांग किया है।गुरुवार को तहसील कार्यालय में आसपास के ग्राम पलानसरी ,परसवारा,रोहरा, मोहगांव, अँधियारखोर, रुसे, जंगलपुर, चारभाठा, मोहतरा,सहित कुंडा व कुकदूर क्षेत्र के हजारो किसान साथी प्रशासनिक लापरवाही के कारण लाइन में लगे हुए थे।

ज्ञापन देते समय रवि चंद्रवंशी, लालू चंद्रवंशी, दुकलहा साहू, रामु पटेल, गिरधर ,मोहन ,रूपु, खेलन, जित्तू, राहुल सहित किसान उपस्थित रहे।