बड़े डोंगर क्षेत्र के समस्या एवं विभिन्न मांग को लेकर भाजपा मंडल बड़ेडोंगर द्वारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आशीष दास

कोंडागांव/बड़ेडोंगर । भाजपा मण्डल बड़ेडोंगर द्वारा मण्डल अध्यक्ष हेमचन्द देवांगन के नेतृत्व में बडेडोंगर क्षेत्र के समस्या एवं विभिन्न प्रमुख मांग पुल- पुलिया एवं खराब जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्यों की स्वीकृति की मांग को लेकर 19 अक्टूबर को जिला कलक्टर कोंडागांव के नाम तहसीलदार बड़ेडोंगर को ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर भाजपा जिला उपाध्यक्ष झारीराम सलाम ने बताया कि बड़ेडोंगर क्षेत्र में वर्तमान में कुछ भी विकास कार्य  नहीं हुआ और जो भी विकास हुआ है भाजपा शासनकाल में हुआ है। केशकाल विधायक संतराम नेताम एवं भूपेश सरकार पूरी तरह विफल है।मण्डल अध्यक्ष हेमचन्द देवांगन ने कहा- विधायक संतराम नेताम ने केवल और केवल कुंभकरण का रोल करने मात्र में हैं और इनके ऊपर हमारे क्षेत्र के जनता दो बार विश्वास जताया परंतु क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, सड़कें पुरी तरह जर्जर स्थिति में है। पुर्व मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह के कार्यकाल का निर्माण कार्य को अपना है बोलने में माहिर हैं। इनको क्षेत्र के जनता 2023 में मुह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष झारीराम सलाम, मण्डल अध्यक्ष हेमचंद देवांगन, रायसिंह नेताम, जुगधर मरापी, अजय मरापी, राजकुमार सागर, दीनेश नेताम, दुलाराम नाग, हरीश मरापी, सुकमन सलाम, चैतन्य कुमार नेताम, छेदीलाल भोयर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।