किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आशीष दास

कोंडागांव/फरसगांव । भारतीय किसान संघ ब्लॉक फरसगांव जिला कोंडागांव द्वारा प्रदेश व्यापी किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हॉस्पिटल ग्राउंड फरसगांव में दिन सोमवार दिनांक 20 दिसम्बर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें विकासखंड के हर गांव व पंचायतों से भारी संख्या में किसान भाई उपस्थित शामिल रहे। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर राज्य सरकार से मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम फरसगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान किसानों ने अपनी मांग रखते हुए ज्ञापन में कहा कि किसानों को 100% बारदाना उपलब्ध कराया जाए, किसानों को बारदाना का 30 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जाए। बड़े किसानों का 80 से 100 क्वींटल खरीदा उनको बार-बार टोकन ना दिया जाए। 2 साल का बोनस दिया जाए, रकबा कटौती बंद किया जाए। धान बेचने पर 4 दिन के अंदर भुगतान किया जाए, जिन किसान को खाद नहीं मिला है उनका पैसा काटा गया है उनको तत्काल उनके खाते में वापस किया जाए। उत्पादन के हिसाब से प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदा जाए। मक्का खरीदी के नाम पर सभी खरीदी केंद्र में पोस्टर लगाया गया है पर मक्का नहीं खरीदा जा रहा है, तत्काल मक्का खरीदी जाए। बिजली कटौती में सुधार किया जाए, आने वाले समय में वोल्टेज की समस्या से किसानों को जूझना ना पड़े। धान खरीदी 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक अनिवार्यरूप से खरीदी किया जाए। मंडी टैक्स 100 रुपए से 300 रुपए किया गया है सरकार के द्वारा वापस लिया जाए।

इस मौके पर किसानों ने कहा कि 5 दिनों का अल्टीमेटम देंगे यदि सुधार नहीं होगा तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से किसान संघ बस्तर संभाग महामंत्री मनीराम मंडावी, ब्लॉक अध्यक्ष हलाल मरकाम, किसान मोर्चा अध्यक्ष जयलाल नेताम, सदस्य कवलसिंग सोंडी, राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सुदेश मरकाम सहित आसपास क्षेत्र के किसान मौजूद थे।