इंटक यूनियन के पदाधिकारीयों द्वारा कारखाना प्रबंधन को सौपा गया ज्ञापन

अंबुजा अडानी के द्वारा संयत्र के श्रमिकों पर शोषण का लगाया गया आरोप, कहा श्रमिकों की जिम्मेदारी को अनदेखा कर रहा प्रबंधन

अर्जुनी। स्थानीय सीमेंट संयंत्र में मजदूरों के मांगों को लेकर इंटक यूनियन के पदाधिकारीयों द्वारा कारखाना प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञापन में मजदूरों ने बताया है कि दो माह पूर्व संयंत्र के एच आर एम हेड, ठेकेदार,व मजदूरों के बीच रायपुर स्थित सहायक श्रम आयुक्त (केन्द्रीय) कार्यलय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी जिसके अंतर्गत मजदूरों के सभी मांगों को दो माह के भीतर पूर्ण करने की बात कही गई थी। परंतु संयंत्र के अधिकारियों के द्वारा दो माह बीत जाने के बावजूद मजदूरों किसी भी मांग पर कोई चर्चा व जवाब नहीं दिया गया है।

मजदूरों द्वारा अनेकों बार संयंत्र के अधिकारियों से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा पैकिंग प्लांट के मजदूरों द्वारा संयंत्र के अधिकारीयों को मौखिक रूप से अवगत भी कराया गया है। परंतु आपके द्वारा मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के बजाय आश्वासन देकर टालते रहे। जिससे निराश होकर श्रमिक ना चाहते हुए भी दिनांक 05/10/024 को अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए विवश है। मजदूरों ने मांगपत्र में पैकिंग प्लांट टी.सी.जैन के 4 लोडर को 7 माह पूर्व काम से निकाल दिया गया था उसे तत्काल कार्य पर वापस लिया जाए।

पैकिंग प्लांट लोडर एवं ऑपरेटर द्वारा टन और अलाउंस को अलग-अलग करने पिछले एक वर्ष से मांग किया गया था ।, पैकिंग प्लांट महाराजा ग्रुप एवं गणेश एण्ड विजय शर्मा ठेका श्रमिकों को 8 घंटा शिफ्ट ड्यूटी दिया जाए,कालीग ड्यूटी बंद किया जाए।, पैकिंग प्लांट के क्लोजर कार्य के लिए अलग से श्रमिक रखा जाए।, समस्त ठेका श्रमिकों को वार्षिक वेतन वृद्धि एवं पदोन्नति का लाभ दिया जाए।

माइंस ठेकेदार सतकरतार के डंपर, पीसी, डोजर, चालक ऑन को अलाउंस दिया जाए। प्रोडक्शन विभाग ठेका श्रमिकों को आल अलाउंस का लाभ दिया जाए। माइंस के ठेका श्रमिकों को एयरसेल एस.एल. छुट्टी का लाभ दिया जाए। समस्त ठेका श्रमिकों को हॉलीडे अवकाश एवं ई.एल.व सी.एल छुट्टी का लाभ दिया जाए। सभी श्रमिकों को साल 2023-024 की सालाना बोनस 20% दिया जाए। सभी ठेका श्रमिकों को पंचिंग, गेट पास,पेमेंट स्लिप युक्ती की प्रमाण पत्र ESIC कार्ड,पी.एफ नंबर, बैंक खाते में पेमेंट दिया जाए।

हर माह 10 तारीख को पेमेंट दिया जाए। संयंत्र के भीतर सभी व विभागों के कार्य स्थल जैसे कन्वेयर बेल्ट, प्लेटफॉर्म सीडी छावनी सीट मैटेरियल शिफ्टिंग एवं सभी ऊंचाई वाले स्थान को अतिरिक्त मटेरियल जमा है उसे तत्काल सफाई करवाएं जिससे श्रमिक दुर्घटनाग्रस्त ना हो । पैकिंग प्लांट लोडर घनश्याम वर्मा जो की 1 वर्ष पूर्व बी पाली ड्यूटी से घर जाते समय प्लांट से लगभग 100 मी की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसका इलाज के अभाव में एक पैर काटना पड़ा है जबकि श्रमिक का घर आते जाते समय 30 मिनट की जिम्मेदारी नियमानुसार कंपनी की होती है।

परंतु आपके द्वारा आज तक उसे इलाज खर्च नहीं दिया गया है। मजदूर को इलाज खर्च व काम पर रखा जाए। समस्त ठेका श्रमिकों को ESIC के दायरे से सालाना 3 लाख मेडिक्लेम का लाभ दिया जाए। मजदूरों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि 5 तारीख को मजदूरों द्वारा टूल डाउन किया जाएगा जब तक संयंत्र के अधिकारी मजदूरों के मांगों को पूरा नहीं करते तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी।