
आशीष दास
कोंडागांव :~ स्कूल सफाई कर्मचारियों की एक सुत्रीय मांग अंशकालीन से पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर भुगतान करने एवं ग्राम सभा प्रस्ताव द्वारा मांगो को पुर्ण करने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि बस्तर संभाग जिला कोण्डागांव के समस्त स्कूल सफाई कर्मचारी जो कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा को पेशा कानुन का विशेष अधिकार दिया गया है जिसमें ग्राम सभा द्वारा समस्त स्कूल सफाई कर्मचारियों को पंचायत से दिनभर स्कूल में कार्य करने का प्रस्ताव दिया गया है जिसमें सभी स्कुल सफाई कर्मचारी स्कुल खोलने से बंद करने तक कार्य कर रहे है, जिसके एवज में महज 2400रु. प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है, जिससे हमारे परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं। जबकि आपने 2018 के जन घोषणा पत्र में उल्लेख किया था कि स्कूल सफाई कर्मचारियों को अशंकालीन से पुर्णकालीन करते हुए नियमितीकरण किया जाएगा, लेकिन 4 वर्ष बीत जाने पर भी हमारी मांगो को संज्ञान में नही लिया गया है और हमारे हडताल अवधी का पेमेन्ट भी नही दिया गया है।ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि जिला कोण्डागांव के समस्त स्कूल सफाई कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हुए उनकी मांग को पूरा किया जाए।इस दौरान गणेश नाग, विष्णुदास, भागेन्द्र बैध, घनश्याम निषाद, फुलसिग नेताम, मयाराम नेताम, बिसरू नेताम, सोभराय कांगे, सन्तु राम शोरी, सुखलाल यादव, मानकू पोयाम सहित जिले के पांचों ब्लॉक के पदाधिकारी गण मौजूद रहें।
