मनरेगा में मजदूरी के मानव दिवस बढ़ाने की मांग को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन



  14 मई तक नहीं बढ़ाया तो 16 मई को ग्रामीणों के साथ बड़ा  आंदोलन :- राकेश ठाकुर


  दुर्ग आज जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में जिले से आए कांग्रेस जनों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मनरेगा में मजदूरी के मानव दिवस बढ़ाने की मांग की गई ।
   कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा मनरेगा में 42 लाख  मानव दिवस सृजन का लक्ष्य किया  था । लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले वर्ष इसे घटकर 32 लाख मानव दिवस कर दिया गया था । और वर्तमान वित्त वर्ष 2025 26 में इसे और घटकर 18 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य दिया गया है, जो कि केवल 35 प्रतिशत हो जाता है । जो ग्रामीण मजदूरों के आजीविका को प्रभावित करता है । जबकि जिले में सक्रिय मनरेगा मजदूरों की संख्या लगभग  डेढ़ लाख है । इस कारण केवल दस हजार मजदूरों को मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में काम मिल रहा है। अन्य वर्षो की तुलना में इस समय 40 से 50000 मजदूर जिले में मनरेगा में कार्यरत होते थे । मनरेगा में कार्य कर मजदूरी से  ग्रामीण खेती किसानी और अन्य कार्य करते थे । उनके आगे रोजगार का संकट हो रहा है , बेरोजगारी के चलते मजदूरों को घर परिवार छोड़कर अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है । इस लिए मांग की जाती है 14 मई तक मनरेगा के मानवदिवस को 42 लाख किया जाए । अगर नहीं किया जाता तो  जिले के ग्रामीण और किसान, मजदूर अपनी मजदूरी की सामग्री झौआ, टोकना, घमेला लेकर जिला कलेक्ट्रेट में 16 मई को बड़ा प्रदर्शन करेंगे ।

   आज ज्ञापन देने वालों में पूर्व धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव गुप्ता, जामवंत गजपाल, हीरा वर्मा, उषा सोनवानी, विक्रांत अग्रवाल, प्रकाश ठाकुर उमेश साहू विशाल देशमुख मन्नू यादव उमेश बंजारे कृष्ण देवांगन संतलाल बंजारे मुकेश साहू कलीम खान धरम बर्रे सुनीति यादव कमलेश साहू किशोर यादव लोकेश साहू रविंद्र यादव अभिनव वकील चांद खान उमाकांत चंद्राकर रज्जाक भाई ,प्रदीप चंद्राकर अलाउद्दीन, आनंद ताम्रकार, सौरभ ताम्रकार, मोहित वाल्दे , सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे ।