पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र बोरगांव में सॅाइकोलाजिस्ट द्वारा किया गया मानसिक स्वास्थ परिक्षण, स्पंदन के तहत जवानों को बताया गया तनाव मुक्त रहने के उपाय

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र बोरगॉव में प्रशिक्षणरत् अभ्यर्थी जो आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। जहां जिला कोण्डागॉव से विभागीय पदोन्नति परीक्षा में योग्य पाये गये 198 आरक्षक प्रशिक्षणरत् है, को अपने कार्यक्षेत्र में हर परिस्थिति से निपटने और बेहतर प्रदर्शन करते हुए जनता एवं पुलिस के मध्य आपनी सामंजस्य स्थापित करने हेतु उन्हे शारीरिक प्रशिक्षण के साथ मानसिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

इस कड़ी में आज बिलासपुर स्थित मानसिक रोगी केन्द्र में पदस्थ सॅाइकोलाजिस्ट प्रसाद पाण्डें, फिजिएट्रिक सोशल वर्कर, पी अतित राव, फिजिएट्रिक नर्स प्रीति चांडक, क्लीनिकल सॉइकोलाजिस्ट के द्वारा दैनिक जीवन एवं कर्तव्य के दौरान तनावमुक्त रहने के उपाय एवं मानसिक तनाव के कारणों के संबंध में विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में सॅाइकोलाजिस्ट द्वारा शारीरिक एवं मानसिक गतिविधिओं के माध्यम से तनाव मुक्त रहने के उपायों की जानकारी दी गई, जिसमें जवानों को बलून एक्टीवीटी, कम्युनिकेशन एक्टीवीटी कराकर केश स्टडी के माध्यम से सोशल सपोट एवं स्ट्रेस एंड स्ट्रेसर्स, स्ट्रेस एंड सुसाईड, स्ट्रेस मैनेजमेंट स्ट्रेटजी, 4ए टेक्निक, वेंटिलेशन टेक्निक, रीलेक्शेसन टेक्निक, प्रौब्लम सॉल्यूशन टेक्निक के बारे में बताया गया एवं प्रशिक्षणरत जवानों का मानसिक स्वास्थ परीक्षण किया गया।

इस दौरान कमाण्डेट पीटीसी बोरगांव प्रकाश टोप्पो, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव मणीशंकर चन्द्रा, एंव सीडीई बोरगांव तुषार कांत मजुमदार, सुबेदार भगवान सिंह, उपनिरीक्षक प्रहलाद यादव एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहें।