मेरा दिल यह पुकारे आजा गाना आजकल लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस बीच इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी सर्च भी किया जा रहा है। इसके चलते यह गाना ट्रेंड भी भी आने लगा है। वैसे यह गाना नागिन फिल्म का है। यह फिल्म 1954 में आई थी। इस गाने को लता मंगेशकर ने इमोशनल अंदाज में गाया था। वहीं इस गाने को राजिंदर कृष्णा ने लिखा था। इस फिल्म में प्रदीप कुमार, वैजयंती माला, जीवन और इंद्रजीत सिंह की अहम भूमिका थी।
गाने में वैजयंती माला को अपने बिछड़े प्यार के लिए रोते हुए देखा जा सकता है। इस फिल्म में उन्होंने एक नागिन की भूमिका निभाई थी और गाने को देखने से पता चलता है कि नागिन को बंधक बना लिया गया है और वह अपने नाग से बिछड़ने के चलते दुखी है। वह भावुक होकर यह गाना गाती है। खास बात यह है कि इस गाने को यूट्यूब पर भी 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा व्यूज 12 वर्षों में मिल चुके हैं। इस फिल्म के लिए हेमंत कुमार को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था।

अब इस गाने के रीमिक्स वर्जन पर पाकिस्तानी लड़की आयशा द्वारा किया गया डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके चलते यह गाना एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस गाने पर पाकिस्तानी आयशा ने झूमकर डांस किया है, जबकि ओरिजिनल गाना काफी इमोशनल है। ऐसे में इस गाने का नया वर्जन भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यह गाना अपने जमाने में भी काफी लोकप्रिय हुआ था। हाल ही में इस गाने के रीमिक्स पर कटरीना कैफ ने भी इंस्टाग्राम रील बनाकर शेयर किया है, जिसे फैंस लाइक कर रहे है।
https://www.instagram.com/reel/Cll2IxoLAaJ/?igshid=YmMyMTA2M2Y=