कृषि विभाग का गोदाम को सामुदायिक भवन में मर्ज करने से नगर वासियों को मिलेगी सुविधा…भवन का शेड व शटर टूटा,खंडहर में हो रहा तब्दील ; खुले में पड़े दवाई से मवेशियों को हो सकता है,नुकसान


पंडरिया। नगर के सामुदायिक भवन के पास स्थित कृषि विभाग का गोदाम अनुपयोगी पड़ा हुआ है।जिसका शटर व शेड टूट चुका है।भवन अब खंडहर में तब्दील हो रहा है।कृषि विभाग उक्त भवन का उपयोग नहीं कर रहा है,साथ ही देखरेख व सुरक्षा पर भी ध्यान नहीं दे रहा है।ऐसे ही भवन उपेक्षित रहा तो जल्द ही दीवारे भी टूट जाएगी।
सामुदायिक भवन में शामिल किया जाए-उक्त भवन का उपयोग सामुदायिक भवन के रूप में किया जा सकता है।जिससे इसका उपयोग भी हो सकेगा,वहीं नगरवासियों को सुविधा भी मिल जाएगी।नगर में सार्वजिनक कार्य,शादी सहित अन्य कार्यक्रम के लिए केवल सामुदायिक भवन ही है।लेकिन उक्त भवन में केवल एक हाल है।जबकि विवाह आदि बड़े कार्यक्रम के लिए अधिक जगह की आवश्यकता होती है।आवश्यकता को देखते हुए उक्त खंडहर हो रहे कृषि गोदाम का उपयोग सामुदायिक भवन के रुप में किया जाना चाहिए।उक्त भवन को कृषि विभाग से नगर पालिका को हस्तांतरित कर शेड को नए सिरे से बनाकर इसका उपयोग करना चाहिए।
खुले में दवाई से मवेशी को नुकसान की आशंका-कृषि गोदाम में शटर नहीं हैं,जहां खराब दवाइयां बिखरी हुई पड़ी है।उक्त भवन में मवेशी घूमते रहते हैं,उक्त दवाई के सेवन करने से मवेशियों को नुकसान की आशंका है।दवाई को डिस्पोज नहीं किया गया है।विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
“कृषि विभाग से एनओसी के लिए फाइल तहसील कार्यालय में गया हुआ है।नगरपालिका को भवन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
अभिषेक सिंह राजपूत,सीएमओ,नगर पालिका पंडरिया।