नगर पंचायत में सफाई अभियान चलाकर दिया संदेश…उद्यान एवं सरोवर हमारी धरोहर है – हेमंत कुमार वर्मा


पाटन। नगर पंचायत पाटन में हेमंत कुमार वर्मा मु.न.पा. अधिकारी ने वार्ड क्रमांक 3 स्थिति हनुमान सरोवर एवं उद्यान में विशेष अभियान चलाकर स्वंय मैदान में उतरकर साफ सफाई अभियान से जुड़ गए है। उन्होंने उस अभियान के माध्यम से सरोवर हैं हमारी धरोवर का दिया सन्देश दिया । उक्त अभियान में अर्जुन कुमार निर्मलकर उपअभियंता , सफाई प्रभारी जलज पाण्डेय , पी आई यू योगेश भोई, प्रवीण कुम्भकार ,पदुम, छोटू यादव, दुष्यंत भट्ट एवम सफाई की टीम की सहभागिता रही ।