पाटन। क्षेत्र में एक तरफ जहां गर्मी के दिनों में पेड़ की कटाई शुरू हो जाती है। इस कारण पर्यावरण काफी नुकसान हो रहा है। लेकिन अब क्षेत्र के जागरूक लोग पर्यावरण को बचाने संकल्प ले रहे हैं। क्षेत्र में हरियाली बनी रहे इसके लिए पौधारोपण का कार्य शुरू हो चुका है। शासन प्रशासन तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रही है वहीं पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है कि एक पेड़ मां के नाम। इसी तरह ग्राम पंचायत मर्रा के सरपंच पालेश्वर ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर पौधा लगाकर हरियाली को सहने का संकल्प लिया ।
उन्होंने संदेश दिया कि कोई भी खुशी का समय हो उस समय में पेड़ जरूर लगाए या फिर दुख का समय हो तो परिजनों की स्मृति में भी पौधारोपण करें । पौधारोपण से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दरबार मोखली के सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पौधरापन किया गया। इस कार्यक्रम में पालेश्वर ठाकुर के साथ ग्राम कसही के सरपंच राकेश आडिल ,दरबार मोखली के सरपंच आशीष बंछोर , तेली गुंडरा के सरपंच मनीष पटेल, जस्सू वर्मा सहित सचिव युगल ठाकुर , ढाल सिंह ठाकुर के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए।
