पाटन। ग्राम मर्रा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा गांव के विभिन्न दुकानों में डस्टबिन का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को डस्टबिन के उपयोग के भी बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें हरा डस्टबिन गिला कचरा के लिये तथा नीला डस्टबिन सूखा कचरा के लिए बताया गया। साथ ही लोगों से कहा गया कि साफ सफाई रखना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि सफाई नहीं रहने से नाना प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है। जहां साफ सुथरा रहता है वहां देवताओं का भी वास होता है। अक्सर देखा जाता है कि जहां गंदगी रहता है वहां कोई जीव जंतु भी बैठने का नाम नहीं लेते हैं।


विदित हो कि ग्राम मर्रा को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने को लेकर गांव के ही एकलव्य युवा संगठन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में जुड़ते हुए राजीव युवा मितान क्लब द्वारा रविवार को डस्टबीन का वितरण किया गया।जिसमे राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लिक्की वर्मा कोशाध्यक्ष हिरेन्द्र वर्मा सदस्य हरी कश्यप ,गज्जू मिथलेश,सतीश कश्यप,ओमप्रकाश वर्मा यशपाल राजपूत किरण ठाकुर गिरधर सोनवानी मनीष ठाकुर आदि सदस्य शामिल हुए
