शिवोम् विद्यापीठ में डॉक्टर डे पर स्वास्थ्य और सेवा का संदेश



पाटन।।
शिवोम् विद्यापीठ  में डॉक्टर डे के अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सत्यजीत साहू जी ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्हें चिकित्सा क्षेत्र, स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेवाभाव से जुड़े मूल्यों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

अपने उद्बोधन में डॉ. साहू जी ने बच्चों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया और साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने डॉक्टर साहू जी से स्वास्थ्य से जुड़े कई जिज्ञासापूर्ण प्रश्न किए जिनका उन्होंने सरल और प्रभावशाली ढंग से उत्तर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी विद्यार्थियों को डॉक्टर डे के महत्व को समझने और जीवन में सेवा भाव को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा संयोजित किया गया और बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिवोम् विद्यापीठ सदैव से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विभिन्न रचनात्मक एवं प्रेरणात्मक गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है और आगे भी इसी संकल्प के साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में कार्य करता रहेगा।