रायपुर । तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य महिला फुटबाल लीग चैंपियनशिप के अंतर्गत गुरुवार को पंत स्टेडियम में एमजीएम एंबुश क्लब भिलाई एवं माता रूखमणी एफसी बस्तर के मध्य मैच खेला गया, जिसमें एमजीएम एंबुश क्लब ने 2 – 1 से जीत दर्ज किया।पहला गोल माता रूखमणी एफसी की ओर से प्रियंका कश्यप ने किया। एमजीएम एंबुश क्लब की ओर से निशा भोई और सुमन यादव ने एक-एक गोल किया। आज का दूसरा मैच जेएल फुटबॉल एकाडेमी रायपुर एवं यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी दुर्ग के मध्य विवेकानंद स्टेडियम कोटा में खेला गया, जिसमे जेएल फुटबॉल एकाडेमी रायपुर ने 5 – 1 से जीत दर्ज किया।

- October 28, 2022