भिलाई।इंडियन वुमेंस लीग (IWL) खेलने के लिए एमजीएम एम्बुश फुटबॉल टीम आज कोलकाता रवाना हुई टीम को शुभकामनाएं देने के लिए डॉक्टर मानसी गुलाटी (गुलाटी नर्सिंग होम दुर्ग) ने रेल्वे स्टेशन आकर खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों को जर्सी देकर आगामी प्रतियोगिता की सफलता एवं जीत कर वापस आने की टीम से अपेक्षा की।
विदित है कि एमजीएम एम्बुश फुटबॉल टीम ने छत्तीसगढ़ से क्वालीफाई किया है,टीम को लीग में चार मैच खेलने हैं।

एमजीएम एम्बुश क्लब का पहला मैच 24 मार्च को पुणे क्रीड़ा क्लब (महाराष्ट्र) के साथ दूसरा मैच 26 मार्च को बड़वानी सॉकर क्लब (मध्यप्रदेश) के साथ तीसरा मैच 28 मार्च को श्री भूमि एफसी (वेस्ट बंगाल) के साथ एवं अंतिम मैच 30 मार्च को नीता फुटबॉल अकादमी (ओडिशा) के साथ खेलेगी।
सारे मैच अमल दत्ता क्रीड़ांगन (वेस्ट बंगाल) में खेले जाएंगे।