किचनशेड नहीं,बरामदा व भवन के बाहर बनाते हैं मध्यान्ह भोजन


पंडरिया। ब्लाक के गिरधारी कापा स्थित प्राथमिक व माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए किचन शेड नहीं है,जिसके कारण यहां मध्यान्ह भोजन बरामदे व भवन के बाहर बनता है।मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन बरामदे में बनाया जाता है।जिसके कारण बच्चो को धुंए से परेशान होना पड़ता है।

इसी तरह प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन भवन के बाहर खुले में बनाया जाता है।प्राथमिक शाला भवन विहीन था,करीब सप्ताह भर पहले नए भवन में शिफ्ट हुआ है।किंतु किचन शेड नहीं है।दोनों ही विद्यालय में किचन शेड नही होने के कारण मध्यान्ह भोजन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विशेषकर बरसात के दिनों में अधिक परेशानी होती है।