रायपुर । छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरिया जिला अंतर्गत नवीन तहसील कार्यालय (पोड़ी-बचरा) की पूजा-अर्चना कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर साहू ने जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि नई तहसील के बनने से जिले में राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, विकास कार्याें को गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सेवा और जतन का लाभ भी मिलेगा।

- October 14, 2022