पाटन विधानसभा क्षेत्र में मंत्री केदार कश्यप का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तरफ से उनसे osd रहे आशीष वर्मा ने किया वेलकम, जामगाँव एम पहुंचे है मंत्री कश्यप, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। छग शासन के मंत्री केदार कश्यप आज जाम गांव एम प्रवास पर है। पाटन विधानसभा क्षेत्र आगमन पर उनका स्वागत क्षेत्र के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तरफ से किया गया। श्री बघेल का दिल्ली प्रवास होने के कारण उनके तरफ से उनके osd रहे आशीष वर्मा ने पाटन की सभी जनता की तरफ से मंत्री का पाटन क्षेत्र आगमन पर स्वागत किया। जानकारी मिली है कि पाटन के जाम गांव एम आगमन के पहले मंत्री केदार कश्यप ने पाटन दौरा का जानकारी पूर्व सीएम भूपेश बघेल से साझा किया। जिसके बाद श्री बघेल ने आशीष वर्मा को मंत्री के वेलकम करने के लिए भेजा। बता दे कि तात्कालिक मुख्यमंत्री रहते हुए श्री बघेल ने जाम गांव एम में हर्बल उत्पाद का बहुत बड़ा परियोजना शुरू किया।करोड़ों रुपए की लागत से बने इस परियोजना से क्षेत्र के वनोपज के कृषकों को काफी फायदा होगा। इसके अलावा कई लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। अब भाजपा सरकार आने के बाद इस योजना का कार्य देखने और इसमें और क्या डेवलप किया जा सकता है इसके बारे में जानकारी लेने मंत्री दौरा है।