मंत्री केदार कश्यप का आज पाटन दौरा, भाजपा स्वागत की तैयारी में जुटे


पाटन।दिनांक 19/04/2025 समय 12,30 बजे को।वनोपज औषधि केन्द्र जामगाँव एम मे मंत्री छ ग शासन केदार कश्यप का आगमन हो रहा है। उनके साथ दुर्ग लोक सभा सांसद विजय बघेल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक का आगमन हो रहा है ।कमलेश चंद्राकार मंडल अध्यक्ष अमलेश्वर ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता तीनों नेताओं को जोशीला स्वागत करेंगे।