थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) दिनांक 20/08/23
नाबालिक बालिका के द्वारा फोन पर बातचीत नही करने से आरोपी ने दिया धमकी बेईज्जत करने की नियत से किया छेडछाड।
केशव साहू,9302435161
आरोपी – अयान कुरैशी पिता हहीम नजीर कुरैशी उम्र 20 साल निवासी राधिका नगर डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
विवरण इस प्रकार से है कि नाबालिक बालिका दिनांक 20/08/2023 के 12:45 बजे अपने माता-पिता के साथ थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की, राधिका नगर निवासी अयान कुरैशी पिता हहीम नजीर कुरैशी के साथ इंस्टाग्राम के माध्य से दोस्ती हुई थी। दोनो के मध्य आपस में सामान्य बातचीत होता था । माता पिता के द्वारा मना करने पर बातचीत करना बंद कर दिया था। दिनांक 15/08/2023 को आयन कुरैशी के द्वारा बेईज्जती करने की नियत से स्कूल में आकर मेरे साथ मोबाईल फोन पर बातचीत क्यो नही करते हो कहकर हाथ बहां पकडकर बेईज्जत किये है । पीड़िता के चिखने चिल्लाने व मना करने पर डर के कारण स्कूल परिसर से निकल कर भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 508/23 धारा 354,354 (क)506 भादवि 08 पाक्सो एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
उक्त घटना की जानकारी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल को दी गई वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तैयार कर तत्काल आरोपी की पता तलाश में जूट गयी। आरोपी को पुलिस पेट्रोलिंग की मदद से घेराबंदी कर थाना लाये। आरोपी अयान कुरैशी पिता हहीम नजीर कुरैशी निवासी राधिका नगर डोंगरगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 20/08/2023 के 15:45 बजे विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा
गया है।
उक्त कार्यवाही में – सउनि ठगिया चंद्रवंशी, प्र. आर. अजीत टोप्पो, आर. परस ध्रुव, प्रयांश सिंह, संजय यारदा, मनोज हरमुख, मिलाप बरेठ, वीर बहादुर की विशेष भूमिका रहा।