नंदिनी नगर।
नाम – आर्य कुमार उर्फ आर्यन देशलहरे

उम्र 19 वर्ष
रंग- सांवला
पिता – सुन्दर लाल देशलहरे (सतनामी)
ग्राम व पो. नंदिनी नंदनी थाना अहिवारा (बानबरद)
जिला-दुर्ग (छ.ग.) का मूल निवासी
आर्य कुमार-जन्म से गूगा भैरा है। सुन नहीं सकता, बोल नहीं सकता। ईशारा समझता है। अपना आधार कार्ड रखा
कल दिनाँक – 28/5/2024 दिन मंगलवार को 10 बजे के लग भग बिना बताए घर से कही चला गया है। काला कलर का शर्ट, काला कलर को पैन्ट पहना है।
तथा काला कलर का बैग रखा है।
→ अगर किसी भाई बन्धु के साथ घूमने गया हो तो हमारे परिवार दिये हुए नं. सूचना देवे । समस्त भाई बन्धुओं से निवेदन है कि तत्तकाल सभी ग्रुप में भेजे।
अतः रोड रास्ते में जस भी दिखे तत्तकाल निचे दिए नं’ पर सूचना देवे । या तो नजदीकी थाना, या डायल, 112 में तत्काल सूचना देते
समर्पक नं० 78281966941, 9399766942