मौर्यधवज सेन
धमतरी । नाम -फुलेश्वरी नेताम पिता-राजकुमार नेताम माता-फूलबासन नेताम उम्र-21 वर्ष रंग -सांवला कद लगभग 5 फीट पता-ग्राम व पोस्ट उमरगांव ग्राम पंचायत उमरगांव, तहसील नगरी, जिला धमतरी छत्तीसगढ़। यह लड़की दिनांक 12/10/2022 दिन बुधवार को समय सुबह 10 बजे उमरगांव से घुरावड़ अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए नगरी से आने वाली बस में बैठी किंतु वह अभी तक घुरावड़ नहीं पहुंची है।उसके बाद पतासाजी करने के बाद भी इस लड़की का पता नहीं चल पा रहा है।जिससे परिवार वाले बहुत परेशान हैं।अतःआप सभी भाईयों से निवेदन है कि यह लड़की जहां कभी भी मिले तो कृपया करके मोबाइल नंबर 7647062352, 9826771320 में संपर्क कर सहयोग प्रदान करे।
