आज दिनांक 07.02.2022 को अरूण वोरा एवं शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल की गरिमामय उपस्थिति में सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया, जिसमें विभाग से डाॅ. सी.बी.एस. बंजारे जिला जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. आर. के. मल्होत्रा षिषु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्साय दुर्ग, दिल्ली हेल्थ मिनिस्ट्री से डाॅ. चन्द्रकांत मोघे, डब्ल्यू. एच. ओ. से डाॅ. अनुप कुमार चंभारे, युनिसेफ से निषा सोनी, सिटी प्रोग्राम मैनेजर संजीव दुबे, जीवन दीप समिति से दीलिप ठाकुर, जिला टीकाकरण केंद्र से मीना यादव एवं एएनएम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समस्त टीकाकरण स्टाॅफ उपस्थित थे।

जिले स्तर से समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं विकासखण्ड स्तर से खण्ड चिकित्सा अधिकारियों,बीईटीओ सुपरवाइजर द्वारा क्षेत्र का सत्त भ्रमण कर माॅनीटरिंग की जायेगी। अभियान 03 राउण्ड में 07 दिन कार्य दिवस में प्रथम राउण्ड 07 फरवरी 2022, द्वितीय राउण्ड 07 मार्च 2022 तृतीय राउण्ड 04 अप्रेल 2022 को होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.ठाकुर ने आम जनता से अपील की है कि 0 से लेकर 02 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण के साथ-साथ सघन मिषन इन्द्रधनुष का उद्देश्य ड्राप-आउट एवं लेफ्ट-आउट बच्चों को टीकाकरण के लिए बच्चों को अपने नजदीक टीकाकरण केंद्र में भेजें।