बोडेगाव में मनाया गया मितानिन दिवस, भाजपा नेता अश्वनी टंडन ने किया मितानिनों का सम्मान


अहिवारा। समीप के ग्राम बोड़ेगांव में आज मितानिन दिवस ग्राम पंचायत में मनाया गया ।इस अवसर पर ग्रामीणों के लिए काम करने वाली मितानिन दीदियों का सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता अश्वनी टंडन मौजूद रहे। इसके अलावा सरपंच बोड़ेगाव सुश्री प्रतिभा देवांगन एवं सरपंच रवेलीडीह सुनीता दुबे विशेष रूप से मौजूद रहे । भाजपा नेता अश्विनी टंडन ने बताया कि मितानिनों का काम बहुत ही उत्कृष्ट है । ये लोग ग्राम में 24 घंटे सेवा प्रदान करते हैं। स्वास्थ्य सेवा का मैदानी अमला के रूप में मितानिन का काम काफी सराहनीय है। उन्होंने सभी मितानिनों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान भी किया। इस अवसर पर मितानिन रेखा देवांगन, गुलाबा देवांगन, भानमती मार्कण्डेय, रोहिणी देवांगन, नंदिनी वर्मा का सम्मान किया गया।