तोरण साहू(7389384721)
पाटन । ग्राम पंचायत चुलगहन में मितानिन दिवस मनाया गया। जिसमे सरपंच एवं सचिव द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि गॉव में सेवा मितानिन द्वारा बहुत अच्छे से अपने कार्यों को निभाया जाता है एवं सभी को श्री फल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से ग्राम पंचायत चुलगहन के सरपंच नीरा पुलत्स्य साहू , सचिव देव कुमार वर्मा , पुलत्स्य साहू , कंप्यूटर ऑपरेटर देव साहू, पंच मोती साहू , शांति बघेल , रूपदास मानिकपुरी , भगत पटेल , ममता साहू (मितानिन ),मीना साहू ( मितानिन) उपस्थित थे ।