मितानीनो और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान, खम्हरिया ने हुआ आयोजन


पखम्हरियपाटन।। ग्राम पंचायत खम्हरिया(ड) मैं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कुपोषण के प्रति जागरूकता के लिए मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मितानिन श्रीमती हेमकुमारी वर्मा, श्रीमती रागिनी वर्मा, कजली वर्मा, मीना वर्मा, शांति वर्मा, भुनेश्वरी साहू, त्रिवेणी आडिल, सविता निषाद, रामेश्वरी ठाकुर का सम्मान किया गया।
उक्त आयोजन के दौरान सरपंच श्रीमती उषा वर्मा, उपसरपंच मनीष कश्यप, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार साहू, अनूप कश्यप, रमेश वर्मा, पंचगण श्रीमती अरुणा ठाकुर,धरम साहू, देव लाल साहू, मोहन यादव, उत्तम पटेल, प्रहलाद वर्मा, मधु यादव, सुखबती साहू, संतोषी वर्मा, तारा साहू, देवकी साहू, शेखर वर्मा, ममता ठाकुर शहीद ग्रामवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।