विधायक ने सभी को दिलाई एकता और अखंडता की शपथ, हरी झंडी दिखाकर शुरू कराई एकता दौड़

जशपुर। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्य के संयुक्त तत्वावधान में गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। सोमवार को जशपुर नगर के जय स्तंभ चौक से रणजीता स्टेडियम तक एकता दौड़ का आयोजन किया। विधायक विनय भगत ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल में एक सादे समारोह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विधायक विनय भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है और यही विशेषता हमे अन्य संस्कृतियों से पृथक करती है। उन्होंने कहा कि हम सब भारतवासी हैं और हमारे देश में विभिन्न संस्कृतियों के लोग निवास करते विभिन्न भाषा और बोली जाती है उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को आजाद करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आज सभी को एकता के सूत्र में बांधे रखा है।

में बांधे रखा है। विधायक ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने क्षेत्र में बेहतर करने के लिए कहा और सभी को एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, एसएसपी डी. रविशंकर, जिपं सीईओ जितेन्द्र यादव, एएसपी उमेश कश्यप, एडीएम लविना पांडेय और एसडीएम श्याम पटेल उपस्थित थे।

इच्छा होगी तभी शक्ति आएगी: एसएसपी
एसएसपी डी. रविशंकर ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए मन में इच्छा शक्ति होनी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इच्छा होगी तभी शक्ति आएगी चाहे जीवन का कोई भी क्षेत्र हो खेल का पढ़ाई का करियर का अपनी इच्छा को पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी होती है।

कलेक्टर बोले- जब तक लक्ष्य न मिले, रुके नहीं
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कहा कि जब तक लक्ष्य मिल नहीं जाता तब तक रुको नहीं और अपनी मेहनत लगन से लक्ष्य तक पहुंच कर सफलता हासिल करो। अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि हमें किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है। अपना भविष्य तय कर लें। राष्ट्रीय एकता दिवस दौड़ के अवसर पर एक जगह तय किया था कि आपको कहां तक दौड़ना है।