पंडरिया। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ग्राम पलानसरी, कुंडा, खम्हरिया, बनिया कुबा, और कुकदूर समेत विभिन्न जगह पर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुई। विधायक भावना बोहरा ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगो के लिए आशीर्वाद माँगा। उन्होंने कहा की भगवान विश्वकर्मा ने इस जग को रचा है, आज सभी मेहनत कश लोग अपने आराध्य भगवान विश्वकर्मा को पूजते है।
इस जगत के वास्तुकार निर्माता भगवान विश्वकर्मा ने पृथ्वी के रचनाकार है, इंजी नियरिंग सभी भगवान विश्वकर्मा द्वारा रचित है। आज का दिन श्रम वीरो को समर्पित है, इस दौरान परमेश्वर चन्द्रवंशी प्रदीप गोस्वामी बीरबल साहू बालाराम चन्द्रवंशी कृष्णा चंद्राकर समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

- September 19, 2024
विश्वकर्मा जयंती मे शामिल हुई विधायक भावना क्षेत्र के अनेको गाँव मे अतिथि के रूप मे हुई शामिल
- by Ruchi Verma