पंडरिया।ब्लाक के ग्राम नवागांव हटहा (सिरमागुड़ा) में सोमवार को हरदिहा मरार (पटेल) महासभा समिति के 24वें वार्षिक महासभा अधिवेशन का आयोजन किया गया,जिसमें पंडरिया विधायक भावना बोहरा,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल,जिला पंचायत साढ़े रामकुमार भट्ट व जनपद सदस्य दिनेश कोशरिया शामिल हुए।इस अवसर पर सभी अतिथियों ने प्रकृति की देवी माँ शाकम्भरी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा कि पटेल समाज ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य से लेकर विधायक तक बनाने में हमेशा सहयोग प्रदान किया है।उन्होंने कहा कि पटेल समाज देश के सभी लोगों को शक्ति प्रदान करती है।सामाजिक आयोजन पर उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजन ही हमारे सांस्कृतिक व मूल्यों को बल प्रदान कर हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करती है।पटेल समाज शाकाहार की प्रतीक है।उन्होंने समाज मे शिक्षा व राजनैतिक प्रतिनिधित्व को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही।

श्रीमती बोहरा ने समाज के विकास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए सामाजिक भवन के लिए 15 लाख रुपये सामाजिक भवन के लिए देने की घोषणा की।इससे पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य,संगठन व व्यवसाय की जरूरत होती है।उन्होंने समाज के लोगो को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि संगठित समाज ही विकास होता है।उन्होंने गौ माता की महत्ता को बताते हुए कहा कि गौ माता में सभी समस्याओं को दूर करने की क्षमता है।हर घर मे गौ पालन के लिए लोगों को अपील किया।
जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने मंच निर्माण के समाज को 3 लाख रुपये की घोषणा की तथा पटेल समाज को मानव समाज के लिए मार्गदर्शक बताया।कार्यक्रम को समाज सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।इस दौरान जनपद अध्यक्ष नंदनी साहू,नगर पालिका अध्यक्ष मंजुला कुर्रे,जिला पंचायत सदस्य दीपा धुर्वे,जनपद सदस्य अंजनी साहू,नगर पालिका उपाध्यक्ष सुमित तिवारी, नगर पंचायत पांडातराई उपाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर,चंद्र कुमार सोनी,कल्याण सिंह ठाकुर,नवल किशोर पांडेय,अमन पाठक,पूर्ण चंद पटेल,अनिल पटेल,फूलसिंह पटेल,सरपंच पोखराज डाहिरे,प्रभात सिंह ठाकुर,डिगेश्वर पटेल,घांसीराम पटेल,लाला पटेल,अघनु पटेल,बीरेंद्र सहित समाज के सभी लोग उपस्थित थे।
सड़क के लिए जमीन दान दी-घोबघट्टी से केशलमरा प्रधानमंत्री सड़क में पडकी के पास निजी जमीन के चलते करीब 300 मीटर सड़क नहीं है,जिसके चलते पडकी जाने व गांव के लोगों को ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।कार्यक्रम के दौरान नवगांव हटहा के सरपंच पोखराज ने विधायक को अपने जमीन का दान पत्र सौंपा।जिस पर विधायक ने शीघ्र सड़क निर्माण कराने की बात कही।