पंडरिया-ब्लाक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सुविधाओं और विकास हेतु विधायक भावना बोहरा द्वारा निरंतर अधोसंरचना निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है।शुक्रवार को विकास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विधायक भावना बोहरा ने ग्राम कुम्ही बोड़तरा खुर्द एवं छीतापार कला में 70 लाख रु से भी अधिक की लागत से चेक डेम सीसी रोड सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया और ग्रामवासियों को बधाई दी इस दौरान ग्राम कुम्ही में 15 लाख 72 हजार रु की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र और शौचालय ग्राम बोड़तरा खुर्द में 20 लाख रु की लागत से चेक डेम और ग्राम छीतापार में 20 लाख रु की लागत राशि से चेक डेम 10 लाख रु की लागत से सुदायिक भवन 2 लाख 60 हजार रु की लागत से सीसी रोड एवं 2 लाख रु लागत से मंच निर्माण कार्य इस प्रकार कुल 70 लाख 32 हजार रु की निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की बहुप्रक्षित मांग कुम्ही से बोड़तरा मार्ग 3 करोड़ 32 लाख 45 हजार रु की लागत से होने वाला नवीनीकरण प्रगति पर है।
इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति तभी हो सकती है,जब वहां की गांव में सुविधाओं और संसाधनों का निरंतर विकास होता है।

- May 24, 2025
विधायक भावना बोहरा ने ग्राम कुम्ही बोड़तरा और छीतापार में 70 लाख रु से अधिक विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
- by Ruchi Verma