आशीष दास
कोण्डागांव, 24 नवम्बर 2022/ बुधवार को छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने हंगवा एवं गदनतराई के में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों का भूमिपूजन किया। विधायक ने ग्राम पंचायत गदारतराई में 53.25 लाख के द्वारा 59 घरो में कनेक्शन का एवं ग्राम पंचायत हगंवा अंतर्गत 141 लाख द्वारा 286 घरो में कनेक्शन स्थापित होने वाले जल जीवन मिशन योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस अवसर उन्होने गदारतराई में रसोया कक्ष देने की भी घोषणा की।विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की यह योजना महत्वपूर्ण है जो की 2023 के अंत तक उनके घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाएगा। इस योजना के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस लक्ष्य को हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे और घरों में नल जल की सुविधा मिलने से पेयजल सहित अन्य घरेलु उपयोग में सहूलियत हो जाएगी और समय एवं श्रम की भी बचत होगी । सबसे ज्यादा सहूलियत महिलाओं को होगी।इस मौके पर सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, सरपंच हगंवा शिवकुमार, उपसरपंच शंकर मानिकपुरी ग्राम पटेल मानसिंह कोर्राम, चमरा राम कोर्राम, दसु कोर्राम, विक्रम कोर्राम, शंकर कोर्राम, सिलधर उप सरपंच शंकर दास, बबलू बघेल, एश्वर्य प्रसाद, मोतीलाल बोयर, सरपंच हगंवा हीरालाल नेताम, फग्नू कश्यप,उपसरपंच रसु नेताम, सम्भूनाथ सोढ़ी, फूलसिंग कोर्राम सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
