आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने 26 नवंबर गुरुवार को विकासखण्ड फरसगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुपगांव में नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर किसानों ने विधायक का धन्यवाद देते हुए बताया कि उन्हें समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने के लिए 10 से 15 किलोमीटर दूर धान खरीदी केन्द्र बोरगांव में जाना पड़ता था अब गांव में खरीदी केंद्र खुलने से उन्हें आर्थिक के साथ साथ समय की भी बचत होगी। लंबी दूरी तय करने से भी निजात मिलेगी।

इस अवसर पर विधायक नेताम ने कहा कि पिछले कई सालों से समर्थन मुल्य पर धान बिक्री के लिए फुपगांव व आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों को आर्थिक और मानसिक परेशानी उठाना पड़ता था। किसानों को धान बेचने के लिए 10-15 किमी की दूरी तय कर बोरगांव खरीदी केंद्र जाना पड़ता था। जिसके चलते किसानों को पैसे व समय बर्बाद हो रहा था। किसानों की मांग पर ग्राम फुपगांव में नवीन धान उपार्जन केंद्र का उद्घाटन से ग्राम फुपगांव, हिर्री, शंकरपुर एवं फैंसला के 431 किसानों को फायदा मिलेगा। आने वाले 01 दिसंबर से धान खरीदी किया जाएगा। सभी पंजीकृत किसानों का धान निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
इस दौरान शीश कुमारी चनाप, शिव मंडावी, हुकुम सेठ्ठी, सोनु नाईक, यूनिस पारेख, प्रवीण अग्नीहोत्री, जयलाल कोर्राम, रमेश पांडे सहित आस-पास ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, एवं गांव के गायता पुजारी व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।