विधायक कश्यप ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ का लिया समीक्षा बैठक

आशीष दास

कोंडागांव/दहिकोंगा । छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ का बैठक लिया। ग्राम झारा में हुई बैठक की अध्यक्षता विधायक चंदन कश्यप ने की। बैठक में कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता पर चर्चा करते हुए संगठन के विस्तार तथा इसकी मजबूती पर विचार किया गया। चंदन कश्यप ने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए 31 मार्च तक का समय है। इससे पहले इसे पूरा कर लें। डिजिटल सदस्यता के लिए बनाए गए चीफ इनरोलर तथा इनरोलरों को निर्देश दिया कि तय लक्ष्य हासिल करना ही है। इसमें कोई कोताही नहीं बरतें। चीफ इनरोलरों को निर्देश दिया गया है की अपने-अपने क्षेत्रों के इनरोलरों की सूची दे। उनका नाम तथा पता के साथ-साथ फोन नंबर भी बताया जाए। सदस्यता के लिए क्षेत्र का भ्रमण करें और कांग्रेस की नीतियों को लोगों को बताएं।

बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुखराम पोयाम, मनोज सेठिया, वरुण सेठिया, देव सिंग बघेल, रामपथ कोर्राम, रति नाग, प्रमिला बघेल, सालिक, हरी मांडवी, शिव कोर्राम, गंभीर कोर्राम, रतु पोयाम, परवेश कोर्राम, भूपेश ठाकुर, रूपधर, रामधर, आयतु, अनुक मांडवी, दया, धीरज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।