आशीष दास
कोंडागांव/दहिकोंगा । छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने ग्राम पंचायत बोटीकनेरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजित ग्रामीण स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप विधायक चंदन कश्यप शामिल हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सबसे बड़ी जीत दर्शकों की हुई है। जिन्हे आज फाइनल मैच के रूप में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला है। जहां मैच में अंत तक रोमांच बना रहा। वही विधायक द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप व पुरस्कार राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

12 टीमों के बीच हुआ मुकाबला:_ ग्राम पंचायत बोटीकनेरा में राजीव युवा क्लब के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ग्राम नगरी व ग्राम मूंगापदर की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल के अपनी जगह बनाई। फायनल मैच में ग्राम नगरी के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित दस ओवरों में 128 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया इसका पीछा करने उतरी ग्राम मूंगापदर की टीम ने निर्धारित दस ओवर में आंकड़ा सौ के पार ही पहुंचा पाई। इसके उपरांत कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कोरार्म, बलदेव पोयाम सुभस, सेवन, दसीराम सोढ़ी, सरपंच वेदबती नेताम, पिंजू मौर्य, एनएसयूआई भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष धर्मा पाढ़ी, युवा नेता बबलू बघेल, विनोद ठाकुर,विधायक मिडिया प्रभारी विक्की कश्यप खिलाड़ीजन ग्रामीणजन आदि लोग उपस्थित थे।