राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुईकुकदुर में ग्रामवासियों एव क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ, देवी अनुष्ठान एव संगीतमय श्री कथा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के तृतीय दिवस सोमवार को पंडरिया विधायक ममता/मनोज चंद्राकर शामिल हुई।कुई कुकदुर में आयोजित सात दिवसीय महायज्ञ एव राम कथा का आज तृतीय दिवस पर सोमवार को जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन हुआ।विधायक ममता चंद्राकर सोमवार को कुई कुकदुर में आयोजित महायज्ञ भगवान एव देवी अनुष्ठान व स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज की दर्शन करने पहुंची। जहां महायज्ञ भगवान एव स्वामी की दर्शन कर पूजा अर्चना की।जिसके बाद देवी अनुष्ठान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रदेश एव क्षेत्र की समृद्धि एव खुशहाली की कामना की।इस अवसर विधायक ममता के साथ विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा, जिला महामंत्री कांग्रेस घनश्याम साहू ,मण्डी अध्यक्ष डोमन मरकाम, बाबूलाल साहू, युवा नेता राकेश चंद्राकर ,बाबूलाल साहू, रामचंद परस्ते ,ताराचंद ठाकुर ,सतीश कोठारी ,साधु कोठरी, रमेश मरकाम, सोमेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आयोजन समिति के सदस्यगण एव क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

