पाटन – वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अटारी (खोरपा) में नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त सेन समाज सामुदायिक भवन की सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए ₹10 लाख की राशि स्वीकृत करने के संबंध में अनुशंसा पत्र प्रेषित किया है।
विदित हो कि 20 मई को जामगांव आर में ब्लॉक स्तरीय संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 725वीं जयंती मनाई गई थी। इस अवसर पर विधायक श्री रिकेश सेन को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। उनकी ओर से विधायक प्रतिनिधि श्री लक्ष्मीनारायण सेन ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
समारोह के दौरान समाज के लोगों द्वारा अटारी स्थित सेन समाज सामुदायिक भवन की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग रखी गई थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक सेन ने तत्क्षण मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समाज हित में ₹10 लाख की राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की।
विधायक की इस संवेदनशील पहल के लिए सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सेन, सेर सिंह सेन, वीरेंद्र सेन, जनार्दन सेन, नारद सेन समेत अनेक समाजजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक रिकेश सेन और विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण सेन का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया।

- May 24, 2025
पाटन स्थित सेन समाज भवन में वॉल निर्माण के लिए विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री को लिखा अनुशंसा पत्र
- by Ruchi Verma