विनायकपुर स्कूल मे हुआ विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति

विनायकपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला विनायकपुर में विधायक ललित चन्द्राकर ने अपनी प्रतिनिधि नियुक्ति किया गया है। मोतीलाल मार्कण्डेय को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विनायकपुर का अध्यक्ष बनाया गया है।

साथ में साहित्यिक देवांगन, जगन्नाथ देवांगन, लक्ष्मी साहू,डोमन देवांगन को सदस्य बनाया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय विनायकपुर में श्रीमती इन्द्राणी दिल्लीवार को विधायक प्रतिनिधि एवं पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला विनायकपुर में डा.भूषण दिल्लीवार को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।इस नियुक्ति पर विधायक जी का आभार व्यक्त किया गया है।

इस नियुक्ति पर बधाई देने गांव की सरपंच श्रीमती ललिता भूषण गजपाल, त्रेता चन्द्राकर, तारकेश्वर चन्द्राकर स्मृति सोनी अध्यक्ष,भामिनी राज महार अध्यक्ष, ललित बाई साहू, गोदावरी देवांगन, डॉ सी डी देवांगन,निलेश साहू, बीना देवांगन, मंजुलता धनकर, भूषण गजपाल, रमेश गजपाल,नेमा देवांगन, प्रीतिमाला देवांगन, दिनेश देशमुख, देवेन्द्र देशमुख, यशवंत साहू शाला के प्राचार्य मंजीत सिंह राजपूत, प्रधान पाठक संध्या शिवरामवार,टिकेंद्र चंद्राकर संकुल समन्वयक किशोर दिल्लिवार एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया गया है।