आशीष दास
कोंडागांव/विश्रामपुरी । छत्तीसगढ़ उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मान मिलने के बाद समूचे विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेसीयों व आमजन के द्वारा विधायक के स्वागतों की लहर चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को विधायक विश्रामपुरी पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कांग्रेसी पदाधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां अस्पताल परिसर के सामने से गाजे-बाजे एवं जमकर हुई आतिशबाजी के साथ काफिला कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा।
मंच के माध्यम से वक्ताओं ने विधायक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों ने विधायक को जिस आशा और उम्मीद के साथ विधानसभा में प्रवेश करने का अवसर दिया है, उस प्रत्येक वोट का सम्मान करते हुए विधायक ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उन्हें 90 विधायकों में से सबसे उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है यह समूचे क्षेत्र वासियों के लिए गर्व की बात है।
उत्कृष्ट अवार्ड का श्रेय जनता को– संतराम
कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक संतराम नेताम ने विश्रामपुरी के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणजन को इस शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केशकाल विधानसभा इतिहास का रिकार्ड तोड़ते हुए वर्ष 2018 में लगातार दूसरी बार मुझे आप लोगों ने विधायक के रूप में चुना। आप सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को जिम्मेदारी पूर्वक लेते हुए मैंने पूरी दमदारी के साथ विधानसभा में आवाज बुलंद किया, जिसके परिणामस्वरूप मुझे उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है। इस सम्मान का श्रेय पूरा आप लोगो को जाता है, आप सभी से यह वादा है कि आप सभी ने जितना प्यार और आशीर्वाद देते हुए मुझ पर विश्वास किया है मैं आपके विश्वास पर शत प्रतिशत प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से योजना आयोग के सदस्य धन्नूराम मरकाम, जेठूराम मण्डावी, यूनुस पारेख, हीरालाल मरकाम, विजय लांडगे, हेमा देवांगन, विशाल शर्मा, नरेंद्र जैन, साजिद आडवाणी, कमलेश ठाकुर, झुमुकलाल दीवान, ज्ञानदास कोर्राम, श्रीपाल कटारिया, इमरान आडवाणी, ईश्वर बैस, श्यामा साहू, बिंदा मेश्राम, अमरनाथ राणा समेत स्थानीय जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद सदस्यगण एवं सरपंचगण के साथ हजारों ग्रामीणजन मौजूद रहे।