आशीष दास
कोंडागांव/बड़ेडोंगर । केशकाल विधानसभा के विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम अपने अलग अंदाज के कारण अपने विधानसभा क्षेत्र में मशहूर है। जमीन से जुड़कर लोगों की सेवा करना इनकी आदत में है, इसलिए हंसमुख मिलनसार एवं लोकप्रिय विधायक लोगों की समस्याओं को दूर करते हुए कभी-कभी उनके लिए मनोरंजन के मंच साझा करने भी उतर जाते हैं।इसी कड़ी में दशहरा के अवसर पर विकासखंड फरसगांव के ग्राम बड़ेडोंगर में रामलीला में क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम कुछ अलग अंदाज में नजर आए। कुंभकरण के किरदार में विधायक रामलीला मैदान पर उतर कर रावण को ललकारते दर्शकों का खूब वाहवाही बटोरी। जिसे देखकर उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गए। सभी ने उनकी किरदार का काफी तारीफ की। बता दें कि इससे पहले भी विधायक विश्रामपुरी रामलीला में कुंभकरण की किरदार निभा चुके हैं।इस दौरान विधायक ने क्षेत्रवासियों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बड़ेडोंगर रामलीला समिति को कुंभकरण का किरदार निभाने धन्यवाद दिया।
