अचानक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक! किनकेल मिडिल स्कूल एवं बालक छात्रावास प्रायमरी स्कूल के बच्चों संग घुलमिल हुए विधायक विनय भगत बच्चों को पढ़ाई क्षेत्र में की हौंसला अफजाई

रिपोर्टर, गुलाब यादव

जशपुरनगर: आज विधायक विनय भगत ने जशपुर विकासखंड अंतर्गत किनकेल पहुंच कर मिडिल स्कूल एवं बालक छात्रावास एवं प्रायमरी के बच्चों के साथ वार्तालाप कर मध्यान भोजन के बारे और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली साथ ही शिक्षा क्षेत्र में सामान्य ज्ञान के साथ उनका हौंसला अफजाई की।

इस दौरान विधायक विनय भगत ने बच्चों को सामान्य ज्ञान के बारे में चर्चा करते हुए सभी स्कूली बच्चों को चॉकलेट पेन भी वितरण किये। विधायक को अपने पास देख गदगद हुए सारे बच्चे और फ़ोटो घिचाने की मची होड़ विधायक ने सभी के साथ फोटो भी ली।