हनुमान मंदिर का निर्माण शुरू कराने विधायक विनय भगत ने भूमिपूजन किया,

रिपोर्टर- चंद्रभान यादव

जशपुर। ग्राम तूंतटोली पहुंचकर विधायक विनय भगत ने हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। उक्त अवसर पर विधायक विनय भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा इसके पहले के जन प्रतिनिधि गांव, टोला, पारा जाकर ग्रामीणों की समस्या तक नहीं सुनते थे, लेकिन आज आपने मुझे अवसर दिया है, मैं लगातार आपके बीच रहकर विकास का कार्य कर रहा हूं। इसके पहले भी मैं तूंतटोली आया था और आपकी मांग पर सीसी रोड का निर्माण कराया था।

भगवान बजरंग के मन्दिर निर्माण के लिए 3,लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही कीर्तन मंडली के लिए 15-15 हजार रुपए देने की घोषणा की। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री संजीव भगत, ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया, मंडी अध्यक्ष कपिल देव भगत, जिलाध्यक्ष एनएसयूवाई निखिल रवानी, अरविंद उरांव, बैगा सुधमन राम, दिलेश्वर राम, सतीश राम, सुरेन्द्र राम, सुकरा राम, सुमित्रा बाई, मघनी बाई, सेवंती बाई, संतोषी बाई, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।