रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। करडीह ताबड़तोड़ जन जनसंपर्क करने और ऑन द स्पॉट विकास कार्य की घोषणा करने वाले विधायक विनय भगत सन्ना क्षेत्र के ग्राम करडीह पहुंचकर लाखों रूपये की घोषणा की । सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री विनय भगत ने कहा इसके पहले की सरकार क्षेत्र की जनता को धर्म और जाति में बांट कर गुमराह करते हुए सिर्फ शोषण किया । जिसके कारण है जशपुर की जनता विकास के मामले में बहुत पीछे चला गया पर अब हमारी कांग्रेस की सरकार ऐसा होने नही देगी ।


ग्रामीणो से चर्चा करते विधायक श्री भगत जी
विधायक श्री विनय भगत ने ग्रामीणों की मांग पर खिखीर टोला में चबूतरा निर्माण हेतु 1,00000 लाख, सांस्कृतिक साज सज्जा हेतु 70,000 हजार रुपया,सभी 9 दलों,युवाओं,को 1000-1000 हजार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने कहा बीजेपी कभी भी विकास के नाम पर चुनाव नही लड़ी क्योंकि उन्हें मालूम था विकास के नाम पर रत्ती भर काम नही किया है । ऐसी स्थिति में यदि विकास के नाम पर चुनाव लडे तो बुरी तरह हारेंगे । इसलिए बीजेपी चुनाव के करीब आते ही इन्हे हिन्दू,ईसाई,मुस्लिम,धर्म, जाति का याद आती है और इसे मुद्दा बनाकर ओझी राजनीति पर उतर आती है । पर अब जनता देख रही है की विकास का कार्य वास्तव में कौन कर रहा है । उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,जनपद सदस्य अमित महतो,ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता,प्रसन्न एक्का,गोसनार,सायो राम,रामगुला,फुलकेरिया,निलकुसुम,किरण,ज्योतिमनी,सरस्वती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।*