रिपोर्टर ,चंद्रभान यादव
जशपुर। विधायक विनय भगत लोगों के दुख सुख में सदैव साथ रहने के लिए जाने जाते हैं जब भी उन्हें पता चलती है ऐसे मौके में विधायक विनय भगत ढांढस बंधाने अक्सर पहुंचकर उनका दुःख में सहभागिता निभाते नजर आते हैं। वहीं बात करें पंडरापाठ के कुरकुरिया पहुंचकर 5 साल की नन्ही बच्ची जिसकी कुंवा में डूबकर मौत हो गई थी जिसके दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर नन्हीं बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार जनों के साथ ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया, जिला महासचिव युवा कांग्रेस रंजीत यादव विधायक के साथ मौजूद रहे।