आदिवासी महोत्सव में पहुंची विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, आदिवासियों के हक दिलाने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार

खैरागढ़। ग्राम मानपुर पहाड़ी में आयोजित आदिवासी महोत्सव विधायक यशोदा नीलाम्बर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य ममता पाल ने की। विशिष्ट अतिथि गंडई राजा देवेन्द्र शाह खुसरो, ठाकुर टोला जमींदार रोहित सिंह पुलस्त्य ,पार्षद प्रकाश महोबिया, संजू सिंह चन्देल मंडी अध्यक्ष,अधिवक्ता मोती जंघेल,अधिवक्ता हेमंत वैष्णव,अशोक जंघेल,शत्रुहन चंदेल रहे। मुख्य अतिथि विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि प्रदेश में छतीसगढ़िया मुख्यमंत्री हैं जो लगातार यहां के बारे में सोचते हैं। कांग्रेस सरकार बनने के बाद विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई। आदिवासियों को वन अधिकार के पट्टे प्रदान किए गए, जिसके तहत अभी तक 5 लाख पट्टे वन अधिकार के तहत दिए जा चुके हैं। राज्य सरकार 65 प्रकार के लघु वनोपज खरीद रही है, जिससे आदिवासियों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। आदिवासियों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है। हमारी सरकार आदिवासियों के सारे योगदान को सहेज कर रखना चाहती है और इसके लिए भाषा, संस्कृति सभी कुछ सहेजने का काम किया जा रहा है।वहीं ग्रामीणों की मांग पर वीर नारायण सिंह प्रतिमा के चबूतरा निमार्ण के लिये 3 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते देवेंद्र शाह खुसरो ने कहा कि आदिवासी संस्कृति को बनाये रखने के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आदिवासी दिवस घोषित किया गया । समाज की एकता को बनाये रखने और पुरखों की संस्कृति को बचाने हमें ऐसे ही एकजुट रहना होगा। रोहीत सिंह पुलस्त्य ने आदिवासी दिवस के बधाई देते कहा कि पूरा देश आदिवासी दिवस मना रहा है। रीति रिवाजों और संस्कृति को बचाने के लिये काम करना है। मंडी अध्यक्ष संजू चन्देल ने कहा पूरा देश में मूल आदिवासी लोगो को कहा जाता है जिला सदस्य ममता पाल आदिवासी जल जंगल जमीन के रखने वाले आदिवासी हैं सरकार आदिवासी दिवस में छुट्टी घोषित की । मोती जंघेल- आप लोगो की एकता जुनून समाज के प्रति एकजुटता को बताता है। आप लोगो का जीवन कठोर था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने संस्कृति को पुनर्जीवित करने आदिवासी दिवस घोषित किया है ।