रानीतराई अंतर्गत डिघारी में मनरेगा कार्य हुआ प्रारंभ, 130 मजदूरों को मिल रहा कार्य

तोरण साहू(7389384721)

रानीतराई । ग्राम पंचायत डिघारी में मनरेगा के तहत गहरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ। इस कार्य मे 130 मजदूरों को काम मिल रहा है। रोजगार सहायक भूषण वर्मा ने पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ किया। इस अवसर पर रोजगार सहायक भूषण वर्मा मेट रमाकांत बांछोर, खुमान यादव, सुरेश वर्मा एवं ग्रामीण जन विकास ठाकुर, गणेश देशमुख, राजेंद्रा सेन, सुखदेव ठाकुर, दीपक यादव उपस्थित रहे।